सेंट्रल इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने कांस्टेबल के 447 पदों के लिए भर्ती निकाली है और इन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. उम्मीदवार 19 मार्च से पहले आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से जुड़ी जानकारी नीचे दी गई हैं.
बड़ी खुशखबरी: लखनऊ मेट्रो में निकली वैकेंसी, जानें कैसे होगा सेलेक्शन
पदों के नाम: कांस्टेबल
पदों की संख्या: कुल 447 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
उम्र सीमा: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 27 साल होना आवश्यक है. यह उम्र 19 मार्च 2018 के आधार पर तय की जाएगी.
आवेदन फीस: इन पदों के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी और यह फीस एसबीआई चालान या ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से जमा की जा सकती है. इसमें एससी, एसटी और पूर्व कर्मचारियों को फीस नहीं देनी होगी.
सैलरी: 5200 से 20200 रुपये.
जॉब लॉकेशन: ऑल इंडिया
योग्यता: भर्ती में दसवीं पास और इसके समकक्ष शिक्षा प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन फिजिकल स्टेंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन की अंतिम तारीख: 19 मार्च 2018.
कैसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है.