11वीं का ये स्‍टूडेंट, उड़ा सकता है पाकिस्तान के होश

छद्म तोप जीआईसी में आयोजित प्रदर्शनी में भदोही जिले के खेदीपुर स्थित श्री विश्वनाथ पाण्डेय कान्वेंट इंटर कालेज के 11 वीं के स्‍टूडेंट आशीष पाण्डेय ने तोप का एक माडल पेश किया। बरसात के दिनों में बारिश होने पर भी इसपर कोई असर नहीं पड़ेगा। जबकि बारूद का असली तोप में नमी आ जाती है।

11वीं का ये स्‍टूडेंट, उड़ा सकता है पाकिस्तान के होश

ये भी पढ़े:> सीमा पर ‘पाकिस्तान’ हरकत जारी, BSF का एक और जवान शहीद

बड़ी बात तो यह है कि इस तोप को तैयार करने में महज 10 से 15 हजार रूपए का खर्च आएगा। आशीष बताते हैं कि यह तोप छद्मयुद्ध लड़ने के काम आ सकता है। यह पूरी तरह से रासायनिक ऊर्जा पर आधारित है।

इसमें कैल्शियम कार्बाइड सीएचसी-2 का जल से अभिक्रिया कराने पर एसिटीशन गैस का उत्सर्जन होता है। इसके बाद एसिटीलिन गैस को ज्वलनशील पदार्थ आग के करीब ले जाने पर विस्फोट होगा। इससे किसी प्रकार का नुकसान तो नहीं होगा। पर सामने वाले दुश्मन को भरमाकर सटीक निशाना साधा जा सकता है। यह दुश्मन को दहला देगा।

ये भी पढ़े:> जंग को देख बॉर्डर छोड़कर भाग आए 250 सैनिक, अब होगा कोर्ट मार्शल

यह होगा फायदा-

आशीष पाण्डेय का कहना हैं कि निशाना साधने के बावजूद तोप में भरा बारूद नमी के चलते कई बार नाकाम साबित हो जाता है। इतमें देश का करोड़ो रुपये बर्बाद हो जाते है। आशीष यह भी बताते हैं कि इस छद्मयुद्ध लड़ने के लिए रूस युद्ध, विमान तक का उपयोग करता है। इस तरह के तोप से दुश्मन को भरमा कर सही लोकेशन पर सटीक निशाना साधा सकता है।

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com