आज के समय में लोग राशिफल देखकर अपने दिन की शुरुआत करते हैं. ऐसे में आज हम लेकर आए हैं आज का यानी 11 सितंबर का राशिफल.
11 सितंबर का राशिफल-
1- मेष राशि – आज आपके कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार का सुधार नजर नहीं आ रहा है, लेकिन हां छोटे कर्मचारी और सहयोगियों द्वारा सतर्क रहें. आज बेवजह की लड़ाई हो सकती है इसके अलावा तनाव भी बढ़ सकता है.
2- वृष राशि – आज आपमें नेतृत्व शक्ति तो बहुत ज्यादा होगी, लेकिन कहीं न कहीं मन में द्वंद्व की स्थिति बनी रहेगी. इसके अलावा कार्यक्षेत्र पर किसी भी प्रकार का निर्णय ना लें क्योंकि चीजें आपके लिए बेहद खास नहीं हैं.
3- मिथुन राशि – आज आपकी क्रोध की स्थिति पहले से बढ़ेगी जो कि आपके लिए घातक हो सकती है. इसके अलावा आपके निर्णय गड़बड़ा सकते हैं.
4- कर्क राशि – आज छोटी-छोटी बातों को लेकर कार्यक्षेत्र पर तनाव न करें. इसके अलावा ध्यान रखे कि अभी समय शांत है इस वजह से जो भी निर्णय ले सुकून से ले क्योंकि आपके निर्णय गड़बड़ा सकते हैं.
5- सिंह राशि – आज कार्यक्षेत्र पर आपकी नेतृत्व शक्ति को सराहा जाएगा. इसके अलावा आपके कार्य करने के तरीके को प्रशंसनीय तौर पर देखा जाएगा. आज सहयोगियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा.
6- कन्या राशि – आज कर्म के स्थान पर सुधार की उम्मीद है. इसके अलावा चीजों में बदलाव आएगा. आज आपको निर्णय द्वारा सफलता हासिल होगी.
7- तुला राशि – आज कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार की गलतफहमी आ सकती है. इसके अलावा आपके संबंध भी खराब हो सकते हैं. आज थोड़ा अपने क्रोध पर भी काबू करें.
8- वृश्चिक राशि – आज आपको कार्यक्षेत्र से लाभ होगा. इसके अलावा कार्यक्षेत्र पर आपको सम्मान की प्राप्ति होगी. आज सब कुछ अच्छा हो सकता है क्योंकि आप पर भगवान विष्णु की कृपा है.
9- धनु राशि – आज समय सुधार का, बदलाव का है. इसके अलावा ध्यान रहे कार्यक्षेत्र पर आपका पूर्ण नियंत्रण रहना चाहिए. आज आपके कार्य को सराहा जा सकता है.
10- मकर राशि – आज आप बढ़िया और समझदारी से अपनी परिस्थितियों को अपने मन के अनुकूल कर पाएंगे. इसी के साथ ही आपको सहयोगियों द्वारा लाभ प्राप्त होगा.
11- कुंभ राशि – आज कार्यक्षेत्र पर छल या कपट हो सकता है. इसके अलावा किसी भी व्यक्ति विशेष पर ज्यादा विश्वास न करें. आज छोटी-छोटी बातें बड़ी न हो ऐसी परिस्थिति हो सकती है.
12- मीन राशि – आज आपके लिए समय कार्यक्षेत्र के दृष्टिकोण से मध्यम है. इसके अलावा आपको लाभ निश्चित तौर पर मिलेगा. इसी के साथ ही साथ काम को लेकर फिर भी तनाव आपके मन में रहेगा.