नई दिल्ली। तेलंगाना ने 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया है। द बोर्ड ऑफ इंटरमीडियेट एजुकेशन ऑफ तेलंगाना (TS BIE) ने जनरल और वोकेशनल दोनों ही कोर्स को रिजल्ट घोषित कर दिया है। बोर्ड ने इसके लिए मार्च 2017 में परीक्षा करवाई थीं। स्टूडेंट अपना रिजल्ट और मार्कशीट को आधिकारिक वेबसाइट results.cgg.gov.in से जाकर निकाल सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, कुल 5,38,226 स्टूडेंट इन एग्जाम में बैठे थे। 14 मार्च को ये एग्जाम खत्म हुए थे। कुल 2600 सेंटर्स पर एग्जाम करवाए गए थे।
अभी अभी: 4 साल की बच्ची के लिए पीएम मोदी ने रोका काफिला, पूरी की मुराद
Telangana State Board of Intermediate Education March – 2017 Results देखने का तरीका यह है:
1.सबसे पहले ऊपर दी गई वेबसाइट पर जाइए
- उसके बाद वहां आपको ये ऑपशन दिखेंगे –
1st Year General Results
1st Year Vocational Results
2nd Year General Results
2nd Year Vocational Results
3.फिर जिसका रिजल्ट आपको देखना है उसके सामने Click Here के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए
4.फिर आपसे आपका रोल नंबर पूछा जाएगा, उसको वहां टाइप करके रिजल्ट देखा जा सकता है
5.उसके बाद चाहें तो उसका प्रिंट आउट ले लीजिए
6.आंध्र प्रदेश के फर्स्ट और सेकेंड ईयर का रिजल्ट पहले ही आ चुका है।