एक्टर राजकुमार राव जल्द ही फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ में श्रुति हासन के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। ये फिल्म रिलीज होने से पहले ही कानूनी विवादों में फंस गई है। इसी बीच फिल्म के हीरो ने आज सीबीएसई 12वीं में असफल हुए स्टूडेंट्स के लिए एक मैसेज दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो 12वीं क्लास में फेल हुए स्टूडेंट्स को हिम्मत रखने को कह रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि आज कई लोगों के 12वीं के रिजल्ट आए हैं। अगर आप लोग अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए हैं या अच्छे मार्क्स नहीं आए हैं या फेल हो गए हैं तो चिंता मत कीजिए, इसमें कुछ गलत नहीं है। ऐसा होता रहता है और ये जिंदगी बहुत बड़ी है, आप बहुत कुछ कर सकते हैं।
मैं ऐसे बहुत से लोगों को जानता हूं जो 10वीं या 12वीं में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए लेकिन आज वो काफी सफल हैं। तो आप क्यों नहीं कर सकते? इसलिए परेशान ना हो, अपने दोस्तों से, पेरेंट्स से या मुझसे बात करें।
आप सोशल मीडिया पर मुझसे बात कर सकते हैं। मैं आपकी मदद करुंगा। मैं बस ये कहना चाहता हूं कि जिंदगी में बहुत कुछ है करने को, इस साल नहीं तो अगले साल अच्छे मार्क्स आ जाएंगे। मैं आपके साथ हूं, आपके पेरेंट्स और दोस्त आपके साथ हैं। आप अकेले नहीं है इसलिए हमेशा खुश रहें।’