रहस्यमय परिस्थितियों में महिलाओं की चोटी काटे जाने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को तराई में पांच मामले सामने आए थे, जबकि मंगलवार को 12 महिलाओं व किशोरियों की चोटी के बाल काट दिए गए।अभी अभी: योगी ने पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार पर लगाए ये बड़ा आरोप….
रुद्रपुर में तीन, किच्छा में दो, सितारगंज में पांच और काशीपुर में दो जगह घटनाएं हुईं। हालांकि ये मामले किसी के गले नहीं उतर रहे। कई जगह ऐसा देखा गया कि कटे बाल जटा की तरह कड़े हो जा रहे हैं।
सरकार का ऐलान: यूपी में महंगी बिजली का लगेगा बड़ा झटका, 12 फीसदी तक बढ़ेंगे दाम..
सभी इसका रहस्य जानने को उत्सुक हैं। चिकित्सक इसे मास हिस्टीरिया का असर मान रहे हैं, जबकि पुलिस काटे गए बालों की फोरेंसिक जांच कराने की तैयारी कर रही है।