जो बड़े-बड़े नहीं कर पाते वो किया है 12 साल की रिमझिम ने, जी हां इस काम को देखकर PM मोदी भी सलाम करेंगे। अपने बर्थ-डे का पैसा भारत के सैनिकों के नाम कर दिया।

बड़ी खबर: PM मोदी को समुद्र में मिला खजाना, जल्द ही शुरू होगा खनन कार्य
मध्य प्रदेश में झाबुआ की एक बेटी ने अनोखी मिसाल पेश की है। झाबुआ में रहने वाली रिमझिम ने इस साल अपना बर्थडे ना मनाकर उस पर खर्च होने वाली राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में शहीद सैनिकों की सहायता के लिए दी है।
रिमझिम ने 2100 रुपए का डीडी बनाकार सैनिकों की सहायता के लिए दिया है। 12 साल की रिमझिम का कहना है कि सैनिक हमारे लिए इतना कुछ करते हैं तो कुछ जिम्मेदारी हमारी भी बनती हैं।
रिमझिम की इस सोच से उनका परिवार, दोस्त और रिश्तेदार भी बहुत खुश हैं। दरअसल, झाबुआ शहर के एक स्कूल में बतौर शिक्षक काम करने वाले अरविंद रावल की बेटी रिमझिम का जन्मदिन जनवरी में आता है। इस दिन के लिए अपने माता-पिता को तैयारी करते देख रिमझिम ने मांग की कि वो जन्मदिन में खर्च होने वाली राशि का दान करना चाहती है। बता दें कि पिछले साल भी रिमझिम ने अपने जन्मदिन पर मुख्यमंत्री राहत कोष और प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features