12 साल की लड़की ने गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप का किया अनादर, परिवार सहित हुई गिरफ्तार

क्षेत्र के गांव रामपुरा में एक 12 साल की लड़की ने श्री गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन और पवित्र स्‍वरूप की बेअदबी कर दी। उससे यह अनजाने में हुआ। इसके बाद हंगामा हो गया और उसके परिवार को हिरासत में ले लिया गया। बताया जाता है कि लड़की अनसूचित जाति से संबंधित है।

जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति से संबंधित यह 12 साल की लड़की परिवार के साथ श्री गुरुद्वारा साहिब में गई थी। वहां उससे श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन व पवित्र स्वरूप की अनजाने में बेअदबी हो गई। इससे वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने हंगामा कर दिया। है। इस घटना से सिख संगत में भारी रोष है। पुलिस ने मामले में बच्ची के परिवार को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

ग्रंथी मनप्रीत सिंह ने बताया कि सुबह गुरुघर में नित-नेम के बाद वह अपने कमरे में चले गए। करीब पौने छह बजे गांव की ही 12 साल की बच्ची पालकी साहिब के पास पहुंच गई और श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप के सात अंगों को तोड़-मरोड़ कर बेअदबी की। ऐसा करते उसे गांव के ही मुकंदसिंह ने देख लिया। गुरुघर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से भी स्पष्ट हुआ कि बच्ची ने ही इस घटना को अंजाम दिया है।

इसके बाद श्रद्धालुओं में रोष फैला गया और पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। एसपी शरणजीत सिंह ने बताया कि बेअदबी करने वाली बच्ची व उसके परिजनों को हिरासत में ले लिया गया है। उनसे पूछताछ के बाद इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी।

वहीं सिख प्रचारक भाई हरजिंदर सिंह माझी, पूर्व एसजीपीसी सदस्य निर्मल सिंह भड़ो व अन्य ने कहा कि यदि सरकार ने पहले हुईं बेअदबी की घटनाओं के बाद आरोपितों को सख्त सजा दी होती तो आज यह बेअदबी की घटना नहीं होती।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com