लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज के एक गांव में शादी से एक दिन पहले एक युवती गायब हो गयी। बताया जाता है कि युवती अपने प्रेमी संग नकदी व जेवरात लेकर भागी है। इस घटना से लड़की के घर में खुशियां मातम में बदल गयी। वहीं इसकी भनक लड़के वालों को हुई तो वह लोग रस्मों मेें दिये गये जेवरात और खर्च हुए रुपये मांगने युवती के घर पहुंच गये।
मोहनलालगंज के सिसेंडी इलाके के एक गांव में एक मजदूर अपने परिवार के साथ रहता है। बताया जाता है कि उसकी बेटी की शादी इलाके के ही एक गांव में रहने वाले एक युवक के साथ तय थी। सोमवार के दिन युवती की बारात आनी थी। आरोप है कि बारात से एक दिन पहले युवती पड़ोस के रिश्तेदार के साथ भाग गयी।
युवती अपने साथ घर से नकदी व जेवरात भी ले गयी। मजदूर ने बताया कि शादी के एक दिन पहले घर मे शादी की तैयारी चल रही थी और घर वाले देर रात तक जगे थे। वह लोग जब सुबह उठे तो देखा कि उसकी बेटी घर से गायब है और घर मे रखे जेवर और नगदी भी सब गायब है।
इसके बाद परिजनों ने आसपास तलाश की पर बेटी का पता नहीं चला। वहीं दूसरी तरफ लड़के वालों को जब इस बात का पता चला तो वह लोग भी युवती के घर पहुंचे और रस्मों में दिये गये जेवरात और अब तक खर्च हुए रुपये की मांग करने लगे।
लड़की वालों ने किसी तरह लड़के वालों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इस मामले में युवती के पिता ने पड़ोसी युवक पर बेटी को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी है।