बाराबंकी: पटना से चलकर फैजाबाद के रास्ते लखनऊ आ रही पटना- कोटा एक्सप्रेस 13237 शनिवार देर रात पटरंगा रेलवे स्टेशन के निकट डिरेल हो गई।
बताया जा रहा है कि बाराबंकी के पहले दरियाबाद स्टेशन के पास आंधी के कारण एक शीशम का पेड़ अचानक इंजन पर आकर गिर गया। इसके चलते इंजन के दो पहिए ट्रैक से उतर गए। सूचना पर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में हड़कंप मच गया। आनन.फानन में एक्सिडेंट रिलीफ ट्रेन को मौके पर रवाना किया गया।
घटना के दौरान सैकड़ों यात्री ट्रेन में थे। जिनमें से अधिकांश सो रहे थे। दुर्घटना के दौरान यात्रियों में चीख.पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि अचानक पेड़ गिरने की वजह से ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाईए जिससे दो पहिए पटरी से उतर गए।
घटना की सूचना पर रेलवे प्रशासन व अधिकारियों में हड़कंप मच गया। चारबाग स्टेशन से एक्सिडेंट रिलीफ ट्रेन को रवाना गया। वहीं दुर्घटना की वजह से ट्रेनों के आवागमन पर खासा असर पड़ा है। इस रूट की ट्रेनें जहां हैं उनको वहीं पर रोक दिया गया है। रेलवे प्रशासन देर रात तक ट्रेनों का संचालन सुचारू करने में जुझता रहा।