मुम्बई: सैमसंग ने अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी जे4 भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन को सैमसंग के मेक फार इंडिया पहल के तहत बनाया गया है। याद दिल दें कि सैमसंग गैलेक्सी जे4 को सबसे पहले पाकिस्तान और यूक्रेन में लिस्ट किया गया था।
अब सैमसंग ने गैलेक्सी जे4 को भारत में 2 जीबी रैम,16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम,32 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च कर दिया है। इसमें अडेप्टिव वाईफाई, डवांस्ड मेमरी मैनेजमेंट, ऐप पेयर और सैमसंग मॉल जैसे फीचर्स हैं। हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी जे6 और गैलेक्सी ए6 सीरीज़ को भी भारत में लॉन्च किया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी जे4 के 2 जीबी रैम,16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत में 9990 रुपये है। वहीं 3 जीबी रैम,32 जीबी स्टोरेज वेरियंट 11,990 रुपये में मिलता है।
सैमसंग गैलेक्सी जे4 में 5.5 इंच एचडी (720×1280 pixels) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। फोन में क्वाड-कोर एक्सीनॉस 7570 प्रोसेसर और 2/3 जीबी रैम है। स्मार्टफोन में 16/32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।