13 और 14 फरवरी को होंगी गेट 2021 एग्जाम

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे 13 और 14 फरवरी, 2021 को स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए गेट 2021 परीक्षाओं का आयोजन करने के लिए तैयार है।

अभ्यर्थियों को यह जरूर ध्यान रखना चाहिए कि 13 और 14 फरवरी को होने वाली परीक्षाएं शेष 10 विषयों के लिए हैं। परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी विवरण प्राप्त कर सकते हैं। आईआईटी बॉम्बे ने इससे पहले 6 और 7 फरवरी 2021 को 17 विषयों के लिए गेट 2021 की परीक्षाएं आयोजित की थीं। परीक्षाएं दो सत्रों में आयोजित की जाएंगी।

आगामी परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को गेट 2021 की आधिकारिक वेबसाइट से गेट 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है। परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। गेट 2021 परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को प्रवेश परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी जाती है। छात्रों को अपने साथ गेट 2021 एडमिट कार्ड और आइडेंटिफिकेशन प्रूफ को परीक्षा केंद्र तक ले जाने की जरूरत है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com