राजधानी में आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण, शिलान्यास कार्यक्रम हुआ। 1,359 आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ। बता दें कि राष्ट्रीय पोषण माह में आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण, शिलान्यास किया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पण, शिलान्यास किया। बाल विकास परियोजना कार्यालयों का भी शिलान्यास किया।
इस खास मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वस्थ भारत का सपना पूरा हो रहा है। केंद्र-राज्य सरकार मिलकर काम कर रहीं है। आज बजट की कमी नहीं है। कुपोषण को मिलकर खत्म करना होगा। स्थानीय स्तर पर कुपोषण का इलाज संभव है। साफ नीयत से परिणाम अच्छे मिलते हैं। 2017 से पहले भूख से मौतें होती थीं।
सीएम योगी ने आगे कहा कि प्रदूषित जल भी कुपोषण का कारण है. मां यशोदा ने कृष्ण जी को पाला है। यही काम आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का है। अच्छे पोषण से कुपोषण खत्म होगा। यूपी को एनीमिया मुक्त भी करना है। हम सभी को मिलकर एकजुट होकर काम करना है।
आज इंसेफ्लाइटिस खत्म हो चुका है। केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर काम किया। इसी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी जी का विशेष आभार।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features