शाओमी ने पिछले साल भारत में एमआई ए1 को गूगल के एंड्रॉयड वन ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ उतारा था। कंपनी एमआई ए1 के फोटो की तुलना आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस की फोटो से कर रही है और इस फोन से वाकई बहुत ही अच्छी फोटो आती है लेकिन इस फोन में iPhone X जैसे फेस अनलॉक फीचर भी है। तो आइए जानते हैं इसे एक्टिवेट करने का तरीका।
3 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा सैमसंग का यह सस्ता फोन
Xiaomi Mi A1 के फेशियल रिकॉग्निशन को ऐसे करें एक्टिवेट
अगर आप एक शाओमी एमआई ए1 यूजर हैं और अपने फोन में फेश रिकॉग्निशन फीचर यूज करना चाहते हैं तो अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं और फिर सिक्योरिटी में जाएं। अब Smart Lock पर क्लिक करें। अब आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे उनमें से Trusted Face पर क्लिक करें।
अब आप अपना फेस ऐड कर सकते हैं। फेस ऐड करने के बाद आपको Improve face matching और Remove trusted face विक्लप मिलेंगे। इनमें से आप इंप्रूव फेस मैचिंग को पर क्लिक अपना अलग-अलग फेस भी ऐड कर सकते हैं। जैसे- दाढ़ी वाला चेहरा, बिना मुंछों वाला चेहरा आदि।