पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को लगातार 14वें दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 51 पैसे जबकि डीजल 61 पैसे महंगा हो गया है. इस बढ़त के साथ दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है तो वहीं डीजल 77.67 रुपये प्रति लीटर के भाव पर है. लगातार 14 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 7.62 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है और डीजल की कीमत 8 रुपये प्रति लीटर से अधिक बढ़ गई है.
शुक्रवार को कितनी बढ़ी थी कीमत
तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 56 पैसे, 54 पैसे, 55 पैसे 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दीं. डीजल के दाम में चारों महानगरों में क्रमश: 63 पैसे, 57 पैसे, 60 पैसे और 54 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी.
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं.
कच्चे तेल का क्या है हाल
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर शुक्रवार को अगस्त डिलीवरी ब्रेंट क्रूड के वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 41.80 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले ब्रेंट का भाव 42.01 डॉलर प्रति बैरल तक उछला.
वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के जुलाई डिलीवरी अनुबंध पिछले सत्र से 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 39.13 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था जबकि डब्ल्यूटीआई का भाव इससे पहले 39.48 डॉलर प्रति बैरल तक उछला.