जबसे सलमान खान और करण जौहर ने अक्षय कुमार को लेकर फिल्म बनाने की घोषणा की थी.. फैंस बेहद उत्साहित हो गए थे। स्टार्स ने भी बढ़ चढ़ बयान दिये थे.. लेकिन ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म बंद होने की कगार पर है।
दरअसल, अक्षय कुमार की यह फिल्म सारागढ़ी की युद्ध पर बनने वाली थी.. लेकिन जैसा कि हर किसी को पता है, इसी युद्ध पर आधारित फिल्म अजय देवगन भी बना रहे हैं.. जिसका भी पोस्टर भी रिलीज किया जा चुका है। अफवाहों के अनुसार, अजय देवगन ने खुद इस बारे में सलमान खान से बातें की हैं।
और अपनी दोस्ती को देखते हुए सलमान खान ने इस प्रोजेक्ट से पीछे हटने का मन बना लिया है। हालांकि फिलहाल इस खबर पर सभी ने चुप्पी साधी हुई है। खैर, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी फिल्म की घोषणा कर दी गई हो.. लेकिन वह बन नहीं पाई।