14 सितंबर का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास दिन माना जाता, आखिर क्यों
14 सितंबर का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास दिन माना जाता है। इस दिन टीम ने अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदि पाकिस्तान को अपने पहले टी20 वर्ल्ड कप मे हराया था। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो तो रोमांच चरम पर होता है और यही उस दिन भी हुआ था जब डरबन में खेले गए ग्रुप डी के मैच में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने थी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने रॉबिन उथप्पा के शानदार 50 और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के 33 रनों की पारी के दम पर 9 विकेट खोकर 141 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आसिफ ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए और भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी थी।