मंगलवार को शेयर बाजार में एक बार फिर से तेजी देखने को मिली। सभी इंडेक्स के हरे निशान पर कारोबार करने के कारण सेंसेक्स और निफ्टी उछाल के साथ खुले। वहीं रुपये में कमजोरी बरकरार रही और यह पिछले 15 महीनों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स 142 अंकों की उछाल के साथ 35,350 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी की शुरुआत 42 अंक की बढ़त के साथ 10,758 के स्तर पर हुआ। लार्जकैप के साथ मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.23 फीसदी मजबूत हुआ है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.33 फीसदी तेजी आई है।
रुपये में गिरावट का दौर जारी
डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी बढ़ती जा रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 4 पैसे की कमजोरी के साथ 67.17 के स्तर पर खुला है जो पिछले 15 महीनों का सबसे निचला स्तर है।