मोदी सरकार ने ऐलान किया है कि आने वाले वक्त में गाय और भैंसों को भी आधार जैसा यूनीक आईडेंटिफिकेशन नंबर (UID) मिलेगा। इसके लिए नए साल से काम भी शुरू कर दिया गया है। लगभग एक लाख लोग पूरे देश के कोने-कोने में घूमकर पशुओं पर टैग लगाएंगे। इसके लिए उन लोगों को 50 हजार टैबलेट भी सौंप दिए गए हैं। सरकार का प्लान है कि इस साल लगभग 88 मिलियन गाय और भैंसों के कान में यूआईडी नंबर सेट कर दिया जाएगा।
अंबानी की बेटी ईशा का हॉट विडियो हुआ वायरल
क्यों किया जा रहा ऐसा: यह काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर ही किया जा रहा है। टैग की मदद से पशुओं पर नजर रखने में आसानी होगी। जिससे उनकी दवाएं, टीकाकरण वक्त-वक्त पर किया जा सकेगा। माना जा रहा है कि इससे दुग्ध उत्पादन बढ़ेगा और 2022 तक डेयरी किसानों की आय लगभग दोगुनी हो जाएगी।
बड़ी खबर: इन पेट्रोल पंपों पर मिल रहा है बेहद सस्ता तेल
कैसे काम करेगा टैग: खबर के मुताबिक, पशुओं के कान के अंदर एक पीले रंग का टैग डाला जाएगा। प्रत्येग टैग सरकार को आठ रुपए का पड़ेगा। उस टैग को ऐसे मेटेरियल से बनाया जा रहा है जिससे पशु को कोई नुकसान नहीं होगा। टैग लगाने गया शख्स उसे लगाकर टैग के नंबर को अपने टैबलेट के ऑनलाइन डाटाबेस में ऐड कर लेगा। इसके साथ ही पशु के मालिक को उससे जुड़ा एक हेल्थ कार्ड दिया जाएगा। उसमें भी पशु का UID नंबर होगा। उससे ही पशु से जुड़ी सारी जानकारी ऑनलाइन ही देखी जाएंगी।