पंजाब नेशनल बैंक में 11400 करोड़ रुपये का महाघोटाला सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने भी बैंकों को सख्त हिदायत दी है. सरकार ने सभी सरकारी बैंको से कहा है कि वे 15 दिनों के भीतर ऑपरेशनल और टेक्निकल खतरों से निपटने के लिए जरूरी इंतजाम करें. वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग के सचिव राजीव कुमार ने ट्वीट कर बैंको को यह निर्देश दिया है.
Big Breaking: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, जानिए क्योंं?
राजीव कुमार ने अपने ट्वीट में पंजाब नेशनल बैंक का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन उन्होंने सभी सरकारी बैंकों को इसके जरिये संबोधित किया है. इसमें उन्होंने कहा कि सभी पीएसबी बैंकों के पास 15 दिनों का समय है. इस दौरान वह खुद में सुधार करें. इसके लिए ऑपरेशनल और टेक्निकल स्तर पर पैदा हो रहे खतरों से निपटने के लिए खुद को तैयार करें.
इसके साथ ही बैंकों को चाहिए कि वे सुरक्षा के बेहतर इंतजामों से सीख लें. बैंकिंग खतरों से निपटने के लिए टेक सॉल्यूशंस को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया जाए. राजीव कुमार ने अपने ट्वीट में सभी बैंकों को यह भी हिदायत दी कि वह वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय करें. सरकार की तरफ से पीएसबी बैंकों को यह निर्देश पंजाब नेशनल बैंक में सामने आए घोटाले के बाद आया है.