15 नवंबर को भारत में लॉन्च होने जा रहा हैं Gionee का M7 Power

15 नवंबर को भारत में लॉन्च होने जा रहा हैं Gionee का M7 Power

चीनी हैंडसेट मेकर Gionee ने अपने नए स्मार्टफोन M7 Power की भारत में 15 नवंबर की लॉन्चिंग के लिए मीडिया इनवाइट्स भेजने शुरू कर दिया है. Gionee M7 Power के लिए कंपनी ने पिछले हफ्ते से ही टीजर जारी कर दिया था. Gionee के M7 Power को चीनी में प्रिमियम Gionee M7 के साथ लॉन्च किया था. इसकी सबसे बड़ी खूबी इसकी 5000mAh की बैटरी है.15 नवंबर को भारत में लॉन्च होने जा रहा हैं Gionee का M7 Power#बड़ा ऑफर: यह कंपनी सिर्फ 7 रुपये के रिचार्ज पर दे रही है 60 रुपये का टॉकटाइम और 500Mb डाटा

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चीन में CNY 1,999 (लगभग 20,000 रुपये ) में लॉन्च किया था. संभव है कि भारत में भी कीमत इसी के आसपास हो. उम्मीद है कि Gionee M7 Power को भारत में ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में उतारा जाए.

याद के तौर पर बता दें Gionee M7 Power में 6-इंच 18:9 फुल व्यू (720×1440 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB रैम के साथ 1.4GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. आउट ऑफ द बॉक्स ये स्मार्टफोन एंड्रायड 7.1.1 नूगट पर चलता है. 

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में LED फ्लैश और f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा इसके बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com