इससे पहले इंग्लैंड की दूसरी पारी 236 रनों पर सिमटी। इंग्लैंड के लिए जो रुट ने 78, हसीफ हमीद ने 56 और क्रिस वोक्स ने 30 रनों की पारी खेली। दूसरी पारी में अश्विन ने 3 और रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी तथा जयंत यादव ने 2-2 विकेट लिए। इंग्लैंड ने 195 के स्कोर पर शमी के एक ही ओवर लगातार दो विकेट गंवाए। शमी ने पहले उम्दा बाउंसर पर क्रिस वोक्स और फिर आदिल राशीद का विकेट झटका। अंत में जडेजा और अश्विन ने हमीद को रनआउट कर पारी समेटी।
फुटबॉल टीम को लेकर जा रहा प्लेन क्रैश, सारे खिलाड़ी जिंदा जले
इससे पहले भारत ने पहली पारी में 417 रन बनाकर 134 रनों की बढ़त हासिल की। भारत के लिए जडेजा ने 90, अश्विन ने 72 और जयंत यादव ने 55 रनों की पारी खेली। यह पहली बार हुआ कि भारत के लिए नंबर 7,8 और 9 के बल्लेाबाज ने एक ही पारी से 50 से अधिक का स्कोर खड़ा किया हो। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 5 और आदिल राशिद ने 4 विकेट लिए।