IndVsEng : सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त से 15 रन दूर टीम इंडिया

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरे मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 236 रन पर सिमटी। चौथे दिन चाय तक 103 रनों की लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया ने चायतक 1 विकेट खोकर 33 रन बना लिए थे। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाए। इस दौरान पार्थिव पटेल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। टीम इंडिया को मोहाली टेस्ट में जीत के लिए 15 रनों की दरकार है। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 88 रन बना लिए हैं। 
cheteshwar-pujara_1476247499
 
 
फिलहाल पार्थिव पटेल 57 और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद है। 103 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका मुरली विजय के रूप में लगा वह एंडरसन की गेंद पर स्लिप पर खड़े जो रूट को कैच दे बैठे। इसके बाद पुजारा इंग्लैंड का दूसरा शिकार बने। 25 रन बनाकर पुजारा राशिद की गेंद पर रूट को कैच दे बैठे। 

इससे पहले इंग्लैंड की दूसरी पारी 236 रनों पर सिमटी। इंग्लैंड के लिए जो रुट ने 78, हसीफ हमीद ने 56 और क्रिस वोक्स ने 30 रनों की पारी खेली। दूसरी पारी में अश्विन ने 3 और रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी तथा जयंत यादव ने 2-2 विकेट लिए। इंग्लैंड ने 195 के स्कोर पर शमी के एक ही ओवर लगातार दो विकेट गंवाए। शमी ने पहले उम्दा बाउंसर पर क्रिस वोक्स और फिर आदिल राशीद का विकेट झटका। अंत में जडेजा और अश्विन ने हमीद को रनआउट कर पारी समेटी।

फुटबॉल टीम को लेकर जा रहा प्लेन क्रैश, सारे खिलाड़ी जिंदा जले

इससे पहले भारत ने पहली पारी में 417 रन बनाकर 134 रनों की बढ़त हासिल की। भारत के लिए जडेजा ने 90, अश्विन ने 72 और जयंत यादव ने 55 रनों की पारी खेली। यह पहली बार हुआ कि भारत के लिए नंबर 7,8 और 9 के बल्लेाबाज ने एक ही पारी से 50 से अधिक का स्कोर खड़ा किया हो। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 5 और आदिल राशिद ने 4 विकेट लिए।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com