अंतरराष्ट्रीय माफिया टोटो रीना को कैंसर से मौत हो गई। 87 साल का टोटो फिलहाल इटली की जेल में था, उसपर 150 से ज्यादा मर्डर के मामले दर्ज थे जिसके लिए वह 26 उम्रकैद की सजा काट रहा था। खबरों के मुताबिक, टोटो को कैंसर के साथ दिल की परेशानी भी थी।
एक बार फिर से पाक उगला जहर, कहा- भारत पैदा कर रहा दो मोर्चे वाले हालात
पकड़े जाने से पहले तक टोटो ने अपनी जिंदगी के लगभग 25 साल इधर-उधर छिपकर बिताए। उसने जेल में रहकर भी कई हत्याओं का ‘ऑर्डर’ दिया। टोटो ने 1992 में एक जज को भी ब्लास्ट में मरवा दिया था। फिलहाल टोटो इटली के जेल में बंद था, जहां हाल ही में उसके परिवार को उससे मिलने की इजाजत मिली थी।
टोटो का जन्म 1990 में एक गरीब किसान के यहां हुआ था, जब वह 13 साल का था जब उसके पता को किसी ने मार दिया था। उसके बाद 19 साल के होने पर टोटो ने माफिया ज्वॉइन कर लिया था। तब उसने अपना सबसे पहला मर्डर किया था, जिसके बाद उसको छह साल की जेल हो गई थी। फिर टोटो एक माफिया लूसीनो लेगो से मिल गया और 1974 में उसकी गिरफ्तारी के बाद खुद बॉस बन गया।