आज हम आपके लिए ऐसी टीवी और लैपटॉप्स लेकर आए हैं जिन्हें आप 15,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। यानी आप 32 इंच की लेटेस्ट टीवी के साथ 11 इंच से बड़े लैपटॉप को सस्ते मोबाइल फोन की कीमत में घर ले जा सकते हैं। जानते हैं इन डिवाइस के फीचर्स और कीमत के बारे में।
Thomsan 32- Inch Smart TV
टीवी का डिस्प्ले 32 इंच है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। वहीं, इसका अस्पेक्ट रेशियो 16:9 का है। टीवी की डिस्प्ले में आपको आईपीएस एलईडी पैनल मिलता है। टीवी में 1GB की रैम और 8 GB की स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा इसमें ARM CORTEX- A7 का प्रोसेसर लगा है। टीवी की साउंड सिस्टम की बात करें तो इसमें 10W के दो 2 ऑडियो आउटपुट दिए गए हैं। टीवी में वाई-फाई और लैन कनेक्टिविटी के साथ वेब ब्राउसिंग और स्क्रीन कास्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टीवी में आप कोई भी ऐप और मूविंज़ को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी कीमत 13,490 रुपये है।
Xiaomi 32-Inch Mi TV 4A
टीवी में 32 इंच का डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366X768 पिक्सल है। इसमें एमलॉडिक SX962 प्रोसेसर दिया गया है। टीवी में 1GB की रैम और 4GB की स्टोरेज दी गई है। साउंड सिस्टम की बात करें तो इसमें दो 5 वॉट के स्पीकर दिए गए हैं। इसके साथ कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई और लैन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा आपको वेब ब्राउसिंग और स्क्रीन कास्ट जैसे फीचर्स भी इसमें मिलते हैं। इसकी कीमत 13,999 रुपये है।
iBall Compbook Exemplaire
लैपटॉप में आपको 14 इंच की एचडी एलईडी स्क्रीन मिलती है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। बात करें इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की तो यह 64 bit विंडोज 10 पर काम करता है। इसमें 2GB की DDR3 रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसका वजन 1.46 किलोग्राम है। वहीं, इसका डायमेंशन 347 x 232 x 20 मिलिमीटर है। इसमें प्रोसेसर क्वाड इंटेल Atom Z3735F पर काम करता है। इसमें 10000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है।लैपटॉप पर 8.5 घंटे की बैटरी बैकअप मिलती है। लैपटॉप को आप 10,499 रुपये में Paytm Mall से खरीद सकते हैं। वहीं, Amazon पर इसकी कीमत 15,999 रुपये है।