लखनऊ , 29 दिसम्बर । पुलिस की चेकिंग के नाम पर वर्दी पहने दो बदमाशों ने टेम्पो सवार दो महिलाओं से चाकू के बल पर जेवरात लूट लिये। इस दौरान जब टेम्पो चालक ने वर्दी पहने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने चालक को मारपीटा और वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गये। इस मामले में पुलिस ने बाइक सवार वर्दी पहने दो बदमाशों के खिलाफ लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मडिय़ांव के पल्टन छावनी इलाके में अधिवक्ता बीडी अवस्थी अपने परिवार केसाथ रहते हैं। बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह उनकी पत्नी शोभा पड़ोस में रहने वाली निशा के साथ बीकेटी स्थित चंद्रिका देवी मंदिर दर्शन के लिए गयी थीं। मंदिर दर्शन करने के बाद दोनों टेम्पो से वापस घर लौट रही थीं। टेम्पो जब बीकेटी स्थित फौजी ढाबे के पास पहुंचा वैसे ही एक बाइक सवार वर्दी पहने दो लोगों ने टेम्पो को रूकवा लिया। दोनों ने पुलिस चेकिंग की बात कही। इसके बाद वर्दी पहने दोनों युवकों ने शोभा व निशा से जेवरात उतारने के लिए कहा। दोनों ने जब जेवरात उतारने से इंकार किया तो वर्दी पहने दोनों युवकों ने चाकू निकाल लिया और दोनों को जान से मारने की धमकी दी। चाकू देखते ही दोनों महिलाएं सहम गयीं। इसके बाद बदमाशों ने दोनों से सोने की झूमकी, चेन, अंगुठी व 850 रुपये छीन लिये। इस दौरान जब टेम्पो चालक ने दोनों बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने चालक को मारापीटा और वहां से भाग खड़े हुए। बाइक सवार बदमाशों के भागते ही शोभा, निशा व चालक ने मदद के लिए शोर मचा दिया। शोर होते ही आसपास मौजूद लोग वहां पहुंच गये। दिनदहाड़े वर्दी पहने बदमाशों द्वारा लूटपाट की सूचना मिलते ही मौके पर बीकेटी पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस ने दोनों बदमाशों को इधर-उधर काफी तलाशा पर कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद इस मामले में अधिवक्ता बीडी अवस्थी ने बीकेटी कोतवाली में बाइक सवार दोनों बदमाशों के खिलाफ लूट की रिपोर्ट दर्ज करायी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features