16 साल बाद टूटेगा घने कोहरे का रेकॉर्ड

11 दिसंबर तक पिछले पांच सालों में सबसे खराब विजिबिलिटी दर्ज हुई है। आने वाले दिनों में भी ऐसी ही स्थिति रहने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक डॉ आरके जेनामनी ने मौजूदा हालातों को देखते हुए आशंका जताई है कि पिछले 16 सालों में 2016 में सबसे ज्यादा समय तक घना कोहरा छा सकता है। अब तक 31 घंटे तक घना कोहरा छा चुका है। 

srinagar-winters-pti_650x400_71448694180

बड़ी खबर: तीन दिन रहेंगे बैंक बंद, आज से 500 के नोट बंद

डॉ जेनामनी ने 2000 से 2016 तक के आंकड़ों की स्टडी कर आशंका जताई है कि अब तक काफी घना कोहरा दिल्ली में छा चुका है। ऐसे में 16 सालों का रेकॉर्ड टूट सकता है। स्टडी के अनुसार, आईजीआई एयरपोर्ट पर पिछले 16 सालों में सर्दियों के समय पर दो घंटे से ज्यादा विजिबिलिटी 200 मीटर से कम रही है।

एयरपोर्ट पर पिछले 16 सालों में दिसंबर के पहले दिन बेहद घना कोहरा दर्ज नहीं किया गया था। लेकिन 2016 में दिसंबर के पहले दिन घना कोहरा छाया। जेनामनी का कहना है कि आने वाले दिनों में लंबे घंटे तक कोहरे का असर रहने की आशंका है। इस आधार पर कहा जा सकता है कि 16 सालों का रेकॉर्ड टूट सकता है। दिल्ली में संडे की सुबह कई जगहों पर घना कोहरा छाया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 15 दिसंबर के बाद से लगातार 17 दिसंबर तक घना कोहरा छाने की आशंका है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में धीरे-धीरे और भी ज्यादा ठंड बढ़ेगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान नॉर्मल से कम रह सकता है।
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com