सबसे पहले जियो फोन 2 के फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वार्टी की-बोर्ड, 4जी सपोर्ट, 2.4 इंच की डिस्प्ले, 2000 एमएएच की बैटरी, 512 एमबी रैम और 4 जीबी स्टोरेज मिलेगी जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में जियो के इस फोन में वीओएलटीई और वीओवाई-फाई यानी वॉयस ओवर वाई-फाई मिलेगा। इसके अलावा फोन में एफएम, वाई-फाई, जीपीएस और एनएफसी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। अगली स्लाइड में जानें फोन की कीमत और ऑफर्स के बारे में।
जियो फोन 2 की कीमत 2,999 रुपये है और इसकी बिक्री जियो की वेबसाइट जियो डॉट कॉम JIO.COM से 16 अगस्त दोपहर 12 बजे से होगी। बता दें कि फोन को फ्लैश सेल के तहत बेचा जाएगा यानि आपके पास फोन को खरीदने के लिए कुछ ही सेकेंड का समय होगा। 15 अगस्त से जियो फोन में व्हाट्सएप भी चलेगा।
बता दें कि 15 अगस्त से पुराने और नए दोनों जियो फोन में व्हाट्सएप, फेसबुक, यूट्यूब और गूगल मैप जैसे एप चलेंगे। इसके लिए कंपनी अपडेट जारी करेगी। इसके बाद आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगी जिस पर क्लिक करके आप फोन को अपडेट कर सकेंगे। अगली स्लाइड में जानें जियो फोन के साथ मिलने वाले प्लान के बारे में।
जियो के पुराने और नए फोन के लिए 49, 99 और 153 रुपये के तीन प्लान हैं। 49 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता और 1 जीबी, 99 रुपये वाले प्लान में 14 जीबी डाटा के साथ 28 दिनों की वैधता और 153 रुपये वाले प्लान में 42 जीबी डाटा के साथ 28 दिनों की वैधता मिलती है। सभी प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।