
ये भी पढ़े: बड़ी खरब: कई देशों पर साइबर हैकर्स का हमला, वायरस हटाने के बदल मांगी फिरौती!
जोएस की तीन सनसनीखेज गेंदें
करियर में चोटों से परेशान रहे
श्रीलंका का यह बाएं हाथ का तेज गेंदबाज अपने करियर में चोटों से परेशान रहा. जिससे वे 30 टेस्ट मैच ही खेल पाए. चमिंडा वास के रहते जोएसा को ज्यादा तवज्जो नहीं मिली. हालांकि दोनों ने एक बार 1999 के कैंडी टेस्ट में 3-3 विकेट लिए. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 60 रन पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे. इन दोनों ने सीरीज के पहले ही टेस्ट में टीम की जीत की भूमिका तैयार कर दी.
इरफान पठान का ये है कारनामा
भारत के इरफान पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट कराची (2006) में अपनी चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर विकेट हासिल की थी. दरअसल, हरभजन सिंह के बाद भारत की ओर से दूसरी हैट्रिक पूरी करने वाले इरफान ने उस टेस्ट के पहले ही ओवर में हैट्रिक पूरी की थी.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features