11 दिसंबर तक पिछले पांच सालों में सबसे खराब विजिबिलिटी दर्ज हुई है। आने वाले दिनों में भी ऐसी ही स्थिति रहने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक डॉ आरके जेनामनी ने मौजूदा हालातों को देखते हुए आशंका जताई है कि पिछले 16 सालों में 2016 में सबसे ज्यादा समय तक घना कोहरा छा सकता है। अब तक 31 घंटे तक घना कोहरा छा चुका है।
बड़ी खबर: तीन दिन रहेंगे बैंक बंद, आज से 500 के नोट बंद
डॉ जेनामनी ने 2000 से 2016 तक के आंकड़ों की स्टडी कर आशंका जताई है कि अब तक काफी घना कोहरा दिल्ली में छा चुका है। ऐसे में 16 सालों का रेकॉर्ड टूट सकता है। स्टडी के अनुसार, आईजीआई एयरपोर्ट पर पिछले 16 सालों में सर्दियों के समय पर दो घंटे से ज्यादा विजिबिलिटी 200 मीटर से कम रही है।