बड़ी खबर: BJP में शामिल हुए सनी देओल के साथ- साथ ये बड़े एक्टर
तबियत खराब होने की वजह से सोनिया आज होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय सम्मेलन में भी नहीं जा पाएंगी। उनकी जगह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस के राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। इस सम्मलेन को कांग्रेस ने नोटबंदी से लोगों को हुई परेशानियों को केंद्र में रखकर ‘जन वेदना सम्मेलन’ का नाम दिया है।
कांग्रेस ने सम्मलेन से पहले जारी बयान में कहा है कि नोटबंदी से देश की जनता को परेशानी हुई है और जनता की इस वेदना को आवाज देने के लिए ही कांग्रेस ये सम्मलेन आयोजित किया है। इस सम्मलेन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस का पूरा शीर्ष क्रम मौजूद रहने की संभावना जताई जा रही है।
कांग्रेस के इस जन वेदना सम्मेलन में पांच हजार से अधिक प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की उम्मीद जताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो इस दौरान देश भर से आए कांग्रेस के 5000 डेलीगेट्स को बुकलेट बांटी जाएगी। जिसमें मोदी सरकार के 2।5 साल के कार्यकाल की विफलताएं भी होंगी और केंद्र में नोटबंदी को रखा जाएगा। इस दौरान बताने की कोशिश होगी कि किस तरीके से मोदी सरकार ने विदेशों से कालाधन लाकर 15 लाख रुपये देने का वायदा किया जो झूठा निकला। अब नोटबंदी के जरिए देश की जनता को मुश्किल में डाल दिया।
नोटबंदी का कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है। इस सम्मेलन में भी नोटबंदी के मुद्दे को देश भर में जनता के सामने रखने की कोशिश करेगी और पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में इसको मुद्दा बनाएगी। इस जन वेदना सम्मेलन में राहुल गांधी आरंभिक भाषण देंगे और तमाम वरिष्ठ नेताओं के भाषणों के बाद आखिर में तकरीबन 4:00 बजे समापन भाषण भी देंगे। सूत्र बताते हैं कि सोनिया गांधी इसमें मौजूद नहीं रहेंगी। कुल मिलाकर सदेश साफ है कि, राहुल गांधी ही हर मौके पर कांग्रेस के भविष्य होंगे।