महिलाओं को होने वाला ब्रेस्ट कैंसर एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है जिससे किसी भी महिला की जान भी जा सकती है। अभी तक महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर की जांच के लिए अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब इसका एक बहुत ही आसान तरीका खोज निकाला गया है। दरअसल, मेक्सिको में रहने वाले एक 18 साल के स्टूडेंट ने ऐसी ब्रा का इजात किया है जिसको पहनने मात्र से ब्रेस्ट कैंसर का पता चल जाएगा।

ब्रेस्ट कैंसर पता लगाने वाली इस ब्रा का नाम है- ईवा
मिली जानकारी के अनुसार, इस खास ब्रा में करीब 200 बायोसेंसर्स लगे हुए हैं जो ब्रेस्ट की ऊपरी सतह का पता लगाने के साथ ही ब्रेस्ट के टेंपरेचर, शेप और वेट में होने वाले बदलावों पर भी नजर रखता है।
इस ब्रा को बनाने वाले स्टूडेंट ने कहा कि उसकी मां ने ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी से जो जंग लड़ी उसने उसे इस तरह की ब्रा बनाने के लिए प्रेरित किया। इस बीमारी की वजह से उसकी मां के दोनों ब्रेस्ट को ऑपरेट कर हटाना पड़ा था।
इस ब्रा को स्टूडेंट ने अपने 3 दोस्तों के साथ मिलकर बनाया है जिसे नाम दिया गया है- ईवा। स्टूडेंट की इस नई खोज ने उसे ग्लोबल स्टूडेंट ऑन्ट्रप्रनर अवॉर्ड्स में पहला प्राइज जिताया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features