पोर्ट एलिजाबेथ में प्रोटियाज को हराकर टीम इंडिया ने छह मैचों की वन-डे सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया है। इसी के साथ टीम इंडिया के युवा स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
उन्होंने ओवरसीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले कैरीबियाई स्पिन गेंदबाज कीथ अथर्टन का रिकॉर्ड तोड़ा है। कुलदीप और युजवेंद्र अब ओवरसीज में एक वनडे सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं।
इससे पहले वेस्टइंडीज के कीथ अथर्टन 12 विकेट के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर थे। उन्होंने 1998-99 में यहां 12 विकेट लेकर यह कीर्तिमान स्थापित किया था।
वहीं टीम इंडिया के युवा स्पिनर कुलदीप यादव ने मौजूदा सीरीज में अब तक खेले कुल 5 मैचों में 16 विकेट लिए हैं। जबकि 27 वर्षीय युजवेंद्र चहल ने इस वन-डे सीरीज में 14 विकेट झटके हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में चहल ने 22 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।
द. अफ्रीका में अब किसी भी स्पिन गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड कुलदीप यादव के नाम है। उनके बाद दूसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल हैं। हालांकि अभी इस सीरीज का एक मैच बकाया है। वहीं तीसरे नंबर पर खिसकने वाले अथर्टन के पीछे 11 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न हैं। उन्होंने 8 मैचों की सीरीज में यह कारनामा किया था।