1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप चैंपियन पर बन रही फिल्म ’83’ 5 अप्रैल 2019 को भारत के थिएटर्स में रिलीज होगी। कबीर खान और विबरी मीडिया के सहयोग से रिलायंस एंटरटेनमेंट व फैंटम फिल्म्स ने रविवार को इसकी घोषणा की।
अभी-अभी: ‘पैराडाइज पेपर्स’ में हुए अमिताभ बच्चन से जुड़े ये बड़े खुलासे….
कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म में वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव की भूमिका रणवीर सिंह अदा करते दिखेंगे। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे नए कप्तान कपिल देव के नेतृत्व में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को मात दी। इसमें सिर्फ क्रिकेट टीम की नहीं बल्कि दुनिया के सामने युवा देश की बात भी दिखाई जाएगी।
खान ने कहा, ‘युवा स्कूल जाने वाले लड़का होने के नाते जब मैंने भारत को 1983 वर्ल्ड कप जीतते देखा। मुझे कुछ पता नहीं था कि इस दिन से भारतीय क्रिकेट हमेशा के लिए बदल जाएगा। एक फिल्ममेकर के रूप में मेरी यात्रा इस जीत को दिखाने के लिए बेहद उत्साहजनक है।’ उन्होंने साथ ही कहा, ‘कपिल देव के किरदार में रणवीर सिंह ने बेहतरीन एक्टिंग की है। ईमानदारी से कहूं तो मुझे इस रोल के लिए उनके अलावा कोई और विकल्प नजर नहीं आया।’
रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबाशीष सरकार ने कहा, ‘भारतीय होने के नाते 1983 वर्ल्ड कप जीतना हमारे लिए सबसे गौरवमयी पल रहा। रिलायंस एंटरटेनमेंट का लक्ष्य उन यादगार लम्हों को मौजूदा व भविष्य की पीढ़ी के लोगों को दिखाने का है।’
फैंटम फिल्म्स की मधु मंतेना और विबरी मीडिया के विष्णु वर्धन के मुताबिक, ‘यह कहानी बताने योग्य है और देश के लोग भी इसे जानना चाहते हैं।’