
विधानसभा में फिर गरमाया महाराजा हरि सिंह जयंती पर अवकाश का मामला
अब उनकी परख श्रीनगर में बन रहे लैबोरेटरी में की जा सकेगी। इसका आने वाले दिनों में व्यापक परिणाम देखने को मिलेंगे। 2015 में साइबर क्राइम से जुड़े महज 7 मामले फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी के पास पहुंचे थे, तो 2016 में यह 13 हो गया। यानी दोगुने के करीब।
अब सवाल यह उठता है कि क्या इंटरनेट के बढ़ते उपयोग साइबर अपराधियों की मदद कर रहे हैं, तकनीक से अनभिज्ञता लोगों के लिए सिरदर्द बनी हुई है।
हंगपन दादा जैसे जांबाज रहे हैं इस रेजीमेंट का हिस्सा,10 तस्वीरों मे बहादुरी की पूरी कहानी
साइबर क्राइम में यदि इजाफा हो रहा है, तो उस पर नकेल भी कसी जा रही है। हाल ही में पुलिस ने कुछ केसों को सफलता पूर्वक अंजाम दिया था। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस पर पूर्ण तरीके से लगाम लगाई जा सकेगी। -एसपी विनोद कुमार
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features