झांसी-पारीक्षा रेलखंड के दोहरीकरण से संबंधित नॉन इंटरलॉकिंग कार्यो की वजह से झांसी मंडल ने मेगा ब्लॉक लिया है। यह ब्लॉक दो अगस्त से 19 अगस्त तक होगा। झांसी मंडल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार लखनऊ व कानपुर से रवाना होकर झांसी जाने वाली अप व डाउन दोनों ओर की पैसेंजर ट्रेनें दो अगस्त से 19 अगस्त तक रद रहेंगी, जबकि 19 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। लोकल यात्रियों के लिए यह महत्वपूर्ण ट्रेन है, दैनिक यात्रियों के अलावा कई व्यापारी भी इस ट्रेन से सफर करते हैं। इन गाड़ियों का बदला रूट
-पनवेल-गोरखपुर, पुणे-गोरखपुर, लोकमान्य तिलक टर्मिनल-लखनऊ, साप्ताहिक लोकमान्य तिलक टर्मिनल-लखनऊ, पुणे-लखनऊ, मुम्बई-छपरा, लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस झांसी-आगरा-टूंडला-कानपुर मार्ग से जाएंगी।
-लखनऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनल, लखनऊ-पुणे, छपरा-मुम्बई, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस कानपुर-टूंडला-आगरा-झांसी मार्ग से जाएंगी।
-ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ग्वालियर-भिंड-इटावा होते हुए कानपुर पहुंचेगी। दूसरी ओर से भी ट्रेन का यही रूट रहेगा।
-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा होते हुए कानपुर आएगी और इसी रूट से वापस जाएगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनल से सुल्तानपुर जाने वाली ट्रेन भी इसी रूट से चलेगी।
इन ट्रेनों का बदला गया समय
-कानपुर-बलसाड एक्सप्रेस 10 व 17 अगस्त को कानपुर सेंट्रल से सुबह आठ बजे के स्थान पर दोपहर 12 बजे चलेगी।
-लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस 14 अगस्त को लखनऊ से सुबह छह बजे के स्थान पर दस बजे चलेगी।
इन स्टेशनों से चढ़ते हैं यात्री
कानपुर सेट्रल, गोविंदपुरी, भीमसेन, पामा, पुखरायां, चौरा, कालपी, उरई, आटा से झांसी व कानपुर के बीच कई स्टेशनों से यात्री यात्रा करते हैं