फैशन क्वीन मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने हमेशा ही अपने स्टाइल से लोगों का दिल जीता है। मलाइका खुद को मेंटेन रखना पसंद करती हैं और इस मामले में वो कोई समझौता करना पसंद नहीं करतीं। जी दरअसल वह फैंस को निराश करने में कभी असफल नहीं हुई और अपने फैशन से उन्होंने सभी का दिल जीता है। अब उनका एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उनका स्टाइल देखने लायक हैं।
आप देख सकते हैं वो GUCCI की शॉर्ट्स और अपर जैकेट पहने कमाल दिख रही हैं, हालाँकि उनका आउटफिट आपको हैरान कर देगा। जी दरअसल गर्मी को देखते हुए यह उनके आरामदायक स्टाइल को दिखाने वाला है। वैसे बेशक, जब मलाइका अरोड़ा हों, तो उन्हें कंफर्टेबल और स्टाइलिश होना जरुरी है। इस वजह से मुंबई में अपने आउटिंग के लिए, छैया छैया गर्ल शॉर्ट्स में दिखीं, और इसे उन्होंने ब्रांड GUCCI के सिल्क जैकेट के साथ पेयर किया।
आपको बता दें कि उनका ये आउटफिट 2।5 लाख का है। फिलहाल जो वीडियो सामने आया है इस वीडियो में मलाइका की अदाएं देखने लायक हैं। आप देख सकते हैं उन्होंने अपने आउटफिट को व्हाइट हील्स बूट्स के साथ पेयर किया है और वह बड़ी प्यारी दिखाई दे रहीं हैं।