हाल ही में दुनिया के तीसरे सबसे रईस शख़्स बने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को एक बड़ा झटका लगा है. जिसके चलते वे रईसी के मामले में एक बार फिर नीचे खिसक सकते है. बता दे कि मात्र 1 दिन में जुकरबर्ग को 1150 अरब रुपए क नुकसान झेलना पड़ा है. यह नुकसना मार्क को दूसरी तिमाही में हुआ है. कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक़, बुधवार को कंपनी की बिक्री और वृद्धि में कमी पाई गई है.
बिक्री और ग्रोथ में कमी के चलते उनकी संपत्ति में 16.8 अरब डॉलर (तकरीबन 1150 अरब रुपए) की कमी देखने को मिली है. इतना ही नहीं मार्क और कंपनी के लिए यह परेशानी आने वाले दिनों में भी बनी रह सकती है. कंपनी के वित्त अधिकारी डेविड वेहनर के मुताबिक, आगामी दिनों में कंपनी की ग्रोथ होना मुश्किल लग रहा है.
मार्क की कंपनी के करीब 24 फीसदी शेयर कम हुए है. जिसके चलते उन्हें 1150 अरब रूपए का भारी-भरकम नुकसान झेलना पड़ा है. वे अभी दुनिया एके तीसरे सबसे रईस शख़्स है. वहीं अगर कंपनी ने कुछ दिनों तक ग्रोथ न पकड़ी तो जुकरबर्ग इस सूची में छठे नंबर पर ख़िसक सकते है. उन्होंने बीते दिनों वॉरेन बफेट को पछाड़ कर तीसरा स्थान प्राप्त किया था.