- 
अभिषेक बच्चन पिछले दिनों कश्मीर में फिल्म मनमर्जियां की शूटिंग कर रहे थे. वहां से वापस आने के बाद जब वे 2 महीने बाद अपने ऑफिस गए तो उन्हें वहां एक सरप्राइज मिला. जो कि किसी और ने नहीं, उनकी बेटी आराध्या ने दिया था.

दरअसल, अभिषेक को ऑफिस में हाथ से लिखा हुआ एक स्पेशल नोट मिला था. इसे आराध्या ने लिखा था. जूनियर बच्चन को ऑफिस पहुंचते ही बेटी की तरफ से एक वेलकम नोट मिला. जिसमें लिखा था- आई लव यू पापा.
 - 
अभिषेक ने बेटी से मिले इस गिफ्ट को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा, जब आप 2 महीने बाद ऑफिस जाए और बेटी ने आपके लिए एक नोट छोड़ा हो. #mydaughterbestest
 - 
सोशल मीडिया पर आराध्या द्वारा डैड को दिए सरप्राइज की फैंस सराहना रहे हैं. सभी ने इसे बहुत क्यूट बताया है. तो किसी ने लिखा है कि आप बहुत लकी हैं.
बता दें, अभिषेक 2 साल बाद फिल्म मनमर्जियां से सिल्वर स्क्रीन पर लौट रहे हैं. फिल्म को अनुराग कश्यप डायरेक्ट कर रहे हैं. वे आखिरी बार हाउसफुल में 2016 में नजर आए थे. इसके बाद वे परदे से गायब रहे.
मूवीमें अभिषेक बच्चन लीड रोल प्ले करेंगे और उनके साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल नजर आएंगे. ये फिल्म इस साल के अंत में याअगले साल की शुरूआत में रिलीज होगी
 
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features