 
		
		20 अक्तूबर को काशी आएंगे पीएम मोदी, विकास की देंगे सौगात
					
					
					
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्तूबर को दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे। इसकी आधिकारिक सूचना पुलिस और प्रशासन के पास आ गई है। प्रधानमंत्री अपराह्न तीन बजे आएंगे, फिर अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सिगरा स्टेडियम का निरीक्षण भी करेंगे। साथ ही सिगरा स्टेडियम के दूसरे और तीसरे चरण का कार्यों का लोकार्पण करेंगे। शंकर नेत्रालय का भी लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जनसभा भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री शहर में ही रात्रि विश्राम करेंगे, फिर 21 अक्तूबर को रवाना होंगे।
 
प्रधानमंत्री के आगमन से पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को तैयारियां परखने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर अपराह्न करीब चार बजे पुलिस लाइंस हेलिपैड पहुंचेगा। वहां से मुख्यमंत्री सर्किट हाउस जाएंगे और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
 
भारत सेवाश्रम संघ जाकर मां दुर्गा की पूजा अर्चना करेंगे, फिर महिलाओं को सिलाई मशीन देंगे। इसके बाद सिगरा स्टेडियम का निरीक्षण करेंगे। स्टेडियम का लोकार्पण करने ही प्रधानमंत्री 20 अक्तूबर को आ रहे हैं।
 
								
								
								
								
			 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					