20 साल बाद थिएटर्स में लौटेगी ‘परिणीता’ की कहानी, इस दिन होगी री-रिलीज

आज के दौर में सिनेमा जगत में फिल्मों के री-रिलीज का चलन तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस साल हॉरर थ्रिलर तुम्बाड और सनम तेरी कसम ने जिस तरह से री-रिलीज में बंपर कमाई की है, उसके आधार पर री-रिलीज के ट्रेंड को और अधिक बढ़ावा मिला है।

अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) के एक्टिंग करियर की कल्ट मूवी परिणीता (Parineeta Re-Release) को भी सिनेमाघरों में दोबारा से पेश किया जाएगा। मेकर्स ने इसकी री-रिलीज का एलान कर दिया है। आइए इस मामले को थोड़ा और डिटेल्स में जानते हैं।

कब री-रिलीज होगी परिणीता
दरअसल आने वाली 29 अगस्त को परिणीता फिल्म अपनी रिलीज के 20 साल का सफर तय कर लेगी। इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए मेकर्स ने एक खास प्लान तैयार किया है। 29 अगस्त 2025 को ही परिणीता को दोबारा से थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। सिर्फ परिणीता के 20 साल पूरे होने का ही नहीं बल्कि मूवी के निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा के हिंदी सिनेमा में 50 साल पूरे होने के जश्न भी इसी के माध्यम से मनाया जाएगा।

इस आधार पर आपको अगस्त के अंत में एक बार फिर से सिनेमाघरों में परिणीता की कहानी देखने को मिलेगी। फिल्म को 8K रेजोलेशन फॉर्मेट में बड़े मल्टीप्लेक्स पीवीआर और आईनॉक्स में री-रिलीज किया जाएगा। ऐसे में जिन लोगों ये मूवी पसंद आती है, वह इसे फिर से सिल्वर स्क्रीन्स पर देखने की प्लानिंग कर लें। निर्माताओं की इस घोषणा के बाद फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर है।

क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म परिणीता, बंगाल के मशहूर लेखक शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के जरिए लिखे गए एक लोकप्रिय बंगाली उपन्यास परिणीता पर आधारित है। यह कहानी ललिता और शेखर की प्रेम कहानी में बाधा बनने वाले समाज के मसले को दर्शाती है। शेखर जो एक बड़े घर का लड़का है और परिणीता जोकि गरीब घराने की लड़की है। ऐसे में इनकी लव स्टोरी में कई तरह के उतार-चढ़ाव को दिखाया है और इसी के इर्द-गिर्द फिल्म की पूरी कहानी घूमती है। विद्या बालन के अलावा सैफ अली खान और संजय दत्त ने मूवी में अहम भूमिकाओं को अदा किया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com