चीन में कोरोना विस्फोट, बीजिंग के सुपरमार्केट बार में मिले 200 नए केस

चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस की बड़े पैमाने पर वापसी होती दिख रही है। राजधानी बीजिंग में कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए बीते दिन लाखों लोगों का अनिवार्य कोरोना टेस्ट किया गया। बड़े पैमाने पर हुआ ये परीक्षण कोरोना में इजाफे के संकेत दे रहा है। बता दें कि हाल ही में चीन द्वारा प्रतिबंधों में ढील देने के बाद एक ‘सुपरमार्केट बार’ में 200 नए कोरोना मामले मिलने से चीन की “शून्य COVID” नीति पर कई सवाल भी उठे।

टेस्टिंग के लिए लगी 100 मीटर से लंबी लाइन

रायटर्स के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार को कुछ परीक्षण केंद्रों के आसपास 100 मीटर से अधिक लंबी कतारें लगीं। इस दौरान कई घरों के आसपास पुलिस ने बेरिकेटिंग तक कर दी थी। इस बीच कई लोगों को टेस्टिंग के दौरान कोरोना टेस्ट सूट में भी देखा गया और कई अधिकारी कीटाणुनाशक का भी छिड़काव कर रहे थे।

सुपरमार्केट बार में पहुंची भीड़ ने फैलाया कोरोना

बता दें कि पिछले हफ्ते जैसे ही चीन में डाइन-इन प्रतिबंध हटा दिए गए, हेवन सुपरमार्केट बार में बड़े पैमाने पर शराब पीने के लिए लोग इकट्ठा हो गए। इस दौरान मिलने जुलने और पार्टियों के लिए तरस रहे युवा एक दम से बार में आने को टूट पड़े। यहां बीयर को हथियाने के लिए बार में भीड़ एक दूसरे के ऊपर चढ़ना शुरू हो गई जिससे कोरोना के मामले बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

केस बढ़ने से हो सकता है भारी नुकसान

COVID संक्रमण का फिर से उभरना भी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण से चिंताजनक है। चीन अपने सबसे अधिक आबादी वाले शहर और वाणिज्यिक केंद्र शंघाई के दो महीने के लाकडाउन से अभी उभरा ही है, इस बीच एक बार फिर से कोरोना के मामले आना पड़ोसी मुल्क के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

बीजिंग में हाल ही चालू हुई डाइन-इन सेवा

बता दें कि बीजिंग के रेस्तरां में हाल ही में डाइन-इन सेवा एक महीने से अधिक समय के बाद 6 जून को फिर से शुरू हुई। हालांकि, इस दौरान कई माल, जिम और अन्य स्थान बंद कर दिए गए थे। शहर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के कुछ हिस्सों को निलंबित कर दिया गया और लाखों लोगों को घर से काम करने का आग्रह किया गया।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com