पीएम मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए हैं. इसकी जगह 500 रुपये के नए नोट जारी किए जाएंगे और 1000 रुपये के नोट की जगह 2000 रुपये के नोट जारी किया जाएगा. लेकिन 2000 रुपये के नोट में नैनो जीपीएस चिप लगी है.

मोदी सरकार के इस फैसले से टूटा भारत का बाजार, करोड़ों लोगों का पैसा डूबा
सेटेलाइट से दिखेगा 2000 रुपये का नोट
रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के इस नोट में नैनो जीपीएस चिप लगाई है. इसका सिंपल मतलब है कि अब आप 2000 रुपये के इस नोट को कहीं भी छुपा नहीं सकते. क्योंकि नोट में लगी हुई चिप नोटों की लोकेशन बता देगी.
एक रुपए का फटा नोट अब आपको बना देगा करोड़पति
कितना नोट छुपाया है ये भी बताएगी चिप
2000 रुपये के नोट में लगी ये चिप सैटेलाइट को ये भी बताएगी कि किस लोकेशन पर कितने नोट छुपाए हैं. मान लीजिए, अगर आप 2000 रुपये के 100 नोट कहीं पर छुपाकर रखते हैं तो सरकार इस चिप की हेल्प से नोट की लोकेशन और क्वांटिटी की डिटेल ले सकती है.
कबाड़ी रद्दी के भाव मांग रहा है 500 और 1000 की नोट…यही तो हैं अच्छे दिन
अगर बैंक और अन्य सरकारी संस्थाओं में ये नोट ज्यादा समय तक रखे पाए गए तो ये जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट तक पहुंचा देगी.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features