20,000 से कम में 24MP फ्रंट कैमरे के साथ भारत आया Vivo V7

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन V7 लॉन्च कर दिया है। फोन की बिक्री भी एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से होगी, वहीं फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। बता दें कि इससे पहले इस फोन को कंपनी ने इंडोनेशिया में लॉन्च किया था। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया गया 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और पतले बेजल वाली फुल-व्यू डिस्प्ले है।

20,000 से कम में 24MP फ्रंट कैमरे के साथ भारत आया Vivo V7फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन

Vivo V7 में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड नूगट 7.1, 5.7 इंच की HD+ फुल-व्यू डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1440 पिक्सल है। फोन में 1.8GHz का ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम 450 प्रोसेसर, 4GB रैम और 32 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर और 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। सेल्फी कैमरें में मून लाइट ग्लो फीचर भी है। इसके अलावा फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth v4.2, GPS/ A-GPS, Micro-USB, FM radio और 3000mAh की बैटरी है। फोन की कीमत 18,900 रुपये है।

फोन के साथ कुछ ऑफर्स भी मिल रहे हैं जिनमें नो कॉस्ट ईएमआई, वन टाइन स्क्रीन रिप्लेसमेंट, एक्सेंज करने पर 2,000 रुपये की छूट, बुक माय शो की कपल टिकट और एचडीएफसी बैंक की ओर स्पेशल ऑफर्स शामिल हैं।

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com