जिस तरह से क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड में हुई उसी तरह टी20 की शुरुआत भी इंग्लैंड ने ही करी थी. इसके साथ ही टी20 में कई खिलाड़ियों ने शतक लगाया है, लेकिन आज हम आपको उस खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जिसने टी20 में सबसे पहले और बहुत पहले शतक लगाया था.
इंग्लैंड द्वारा कराए गए टूर्नामेंट में साल 2003 में एजबेस्टन के मैदान पर ग्लूस्टरशर और वॉरविकशर की टीमों के बीच मैच खेला जा रहा था. मैच में वॉरविकशर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रन बनाए थे. इसके बाद जवाब में उतरी ग्लूस्टरशर की टीम की तरफ से ये काम एक ही खिलाड़ी ने अकेले ही खत्म कर दिया. ये खिलाड़ी थे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर इयान हार्वे.
हार्वे ने 50 गेंदों पर 100 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम को 13.1 ओवर में ही जीत दिला दी थी. ऐसा करते ही हार्वे टी-20 में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी हो चुके थे . बता दें कि इयान ने 73 वनडे मैचों में 17.87 की एवरेज से 715 रन ठोके हैं, जिस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 48 ही है. गजब बात यह है कि टी20 में उन्होंने 51 मैच ही खेले है इस दौरान उन्होंने 31.93 की औसत से 3 शतक और 5 अर्धशतक के साथ 1469 रन बनाए हैं.