अमेरिकी शेयर बाजार में 2011 के बाद अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इसका असर एशियाई बाजारों में भी देखने को मिला। भारतीय शेयर बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा। डाओ जोंस 1175 अंक से ज्यादा गिर गया। इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर मंगलवार को साफ देखने को मिला और शेयर बाजार खुलने के साथ ही धड़ाम हो गया और सेंसेक्स 1200 अंक से नीचे चला गया। महंगी बांड यील्ड से अमेरिका में नींद उड़ी
अमेरिका में डाओ जोंस में भारी गिरावट का बड़ा कारण बांड यील्ड का महंगा होना बताया गया है। बांड यील्ड 2.88 फीसदी तक पहुंच गया, जिसकी वजह से अमेरिका के सबसे बड़े शेयर मार्केट धराशायी हो गए। इस वजह से पिछले 6 साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इनमें 7 फीसदी का नुकसान देखा गया है।
अमेरिका में डाओ जोंस में भारी गिरावट का बड़ा कारण बांड यील्ड का महंगा होना बताया गया है। बांड यील्ड 2.88 फीसदी तक पहुंच गया, जिसकी वजह से अमेरिका के सबसे बड़े शेयर मार्केट धराशायी हो गए। इस वजह से पिछले 6 साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इनमें 7 फीसदी का नुकसान देखा गया है।
24345 पर बंद हुआ डाओ जोंस
सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 1,175.2 अंक की भारी गिरावट के साथ 24,345.75 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं अमेरिका के दूसरे सबसे बड़े शेयर मार्केट एसएंडपी 500 इंडेक्स 113.2 अंक यानि 4.1 फीसदी गिरकर 2,649 के स्तर पर बंद हुआ है। अमेरिका का तीसरा सबसे बड़ा बाजार न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज के नैस्डैक में 273.4 अंक कमजोरी के साथ 6,967.5 के स्तर पर बंद हुआ है।