2016 में पहली बार भारत ने 26 जनवरी के दिन चखा था जीत का स्वाद…

पूरे देश में आज धूमधाम से गणतंत्र दिवस Republic Day 2024 मनाया जा रहा है। इस बीच हैदराबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है।

26 जनवरी के मैच
इस बीच 26 जनवरी को भारतीय टीम का इतिहास क्या रहा है और किस मैच का क्या रिजल्ट रहा है, आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं। भारत ने 26 जनवरी को पहली बार 1968 में सिडनी के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट में सामना किया था, जिसमें टीम को हार मिली थी।

26 जनवरी के दिन 2016 से पहले खेले गए मैच

  • 26 जनवरी 1968 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में भारत को 144 रन से हार मिली
  • 26 जनवरी 1986 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड वनडे में भारत के 36 रन से हार का सामना करना पड़ा
  • 26 जनवरी 2000 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड वनडे में भारत को 152 रन से हार मिली
  • 26 जनवरी 2015 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे का कोई नतीजा नहीं निकला

भारत की 26 जनवरी को पहली जीत
भारत ने पहली बार एमएस धोनी की कप्तानी में 2016 में 26 जनवरी को टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 रन से जीत दर्ज की थी। इसके बाद भारत ने 26 जनवरी के दिन 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर में मैच खेला था, जिसमें इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी।

2019 में दर्ज की जीत
2019 और 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच खेले। 2019 में भारत ने 90 रन से बे ओवल में जीत दर्ज की थी। इसके बाद भारत ने 2020 में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ ईडन पार्क में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। भारत ने अब तक 26 जनवरी के दिन चार टी20 मैच खेले हैं, जिसमें तीन में जीत दर्ज की है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com