मेघालय बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(MBOSE) ने HSSLC 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था उन्हें काफी वक्त से रिजल्ट का इंतजार था। बोर्ड ने रिजल्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया है। 12वीं बोर्ड के साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल तीनों ही स्ट्रीम के परिणाम जारी किए गए हैं।ये भी पढ़े : SSB में 355 कांस्टेबल (जीडी) पदों पर वेकेंसी, जल्द करे आवेदन…
सीधे रिजल्ट की साइट पर जाने के लिए इन लिंक्स का इस्केमाल करें
http://results.amarujala.com
या ऐसे चेक करें रिजल्ट
बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन करें
HSSLC class 12th रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद खुले पेज पर जाएं
मांगी जा रही जरूरी जानकारियां भरें
जानकारियों को भरने के बाद इसे सबमिट करें
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा इसकी एक कॉपी अपने पास सेव करके रख लें।
संबंधित वेबसाइट का पताः http://results.mbose.in/
इससे पहले बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज के जरिए ये बताया था कि सभी संबंधित संस्थानों से यह अनुरोध किया जाता है कि परिणाम जारी होने के बाद वे बोर्ड ऑफिस से रिजल्ट की प्रतियां भी प्राप्त कर लें। बोर्ड की वेबसाइट के अलावे रिजल्ट को एसएमएस के जरिए भी प्राप्त किया जा सकता है।
साइंस स्ट्रीम के लिए- MBOSE12SRollNumber लिख कर 56263 पर भेज दें।
कॉमर्स के छात्रों के लिए- MBOSE12SRollNumber लिख कर 56263 पर भेजें।