हाल ही में 2017 में गूगल पर सर्च किए गए टॉप 10 स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी की गयी है. ये लिस्ट भारत सहित दुनियाभर में सबसे अधिक सर्च किए गए स्मार्टफोन्स को देखते हुए बनाई गयी है. हर साल की तरह इस साल भी एपल ने इस लिस्ट में टॉप पर जगह बनाई. कंपनी की 10वीं सालगिरह पर लॉन्च हुआ iPhone 10 में भी लोगों ने खूब दिलचस्पी देखने को मिली. हालांकि टॉप सर्च के मामले में आईफोन 8 सबसे ऊपर रहा. लोगों ने इस फोन को सबसे ज्यादा सर्च किया.
सर्चिंग के मामले में दुसरे नंबर पर आईफोन 10 दूसरे स्थान पर रहा. इस क्रम में तीसरे पायदान पर एक एक गेमिंग कंसोल निनटेंडो स्विच ने जगह बनाई है. इसे अक्टूबर 2016 में पेश किया गया था जिसे आधिकारिक तौर पर मार्च 2017 में लॉन्च किया गया था. इस लिस्ट में चौथे पायदान पर सैमसंग का फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S8 रहा. तो चलिए आपको बताता है इनके अलावा किन स्मार्टफोन्स ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है.
यहाँ देखें सबसे ज्यादा सर्च किए गए टॉप 10 स्मार्टफोन्स की लिस्ट…
आईफोन 8
आईफोन X
निनटेंडो स्विच
सैमसंग गैलेक्सी S8
एक्सबॉक्स वन X
नोकिया 3310
रेजर फोन
ओप्पो F5
वनप्लस 5
नोकिया 6