2017 में भारत में Youtube पर ट्रेंडिग वीडियो समेत, जानें इस सप्ताह टेक की बड़ी खबरें

2017 में भारत में Youtube पर ट्रेंडिग वीडियो समेत, जानें इस सप्ताह टेक की बड़ी खबरें

Instagram (फेसबुक) अब नए ऐप की टेस्टिंग कर रहा है। कंपनी इंस्टाग्राम ऐप से डायरेक्ट मैसेज वाले फीचर को हटाकर, इसके लिए एक अलग से ऐप लाने की तैयारी में है। बता दें कि डायरेक्ट मैसेज स्नैपचैट जैसा ही फीचर है जिसके जरिए आप डायरेक्ट कैमरा ओपन करके मैसेज भेज सकते हैं।2017 में भारत में Youtube पर ट्रेंडिग वीडियो समेत, जानें इस सप्ताह टेक की बड़ी खबरें

Vodafone का बड़ा ऑफर: पेश हैं 176 रुपये वाला ये शानदार प्लान….

YouTube ने इस साल भारत में अपने प्लेटफॉर्म पर 10 टॉप ट्रेंडिंगवीडियोज की लिस्ट जारी की है जिसमें BB Ki Vines – Group Study, कंगना का आपकी अदालत शो में इंटरव्यू और MAKE JOKE OF – CHACHA KE PATAKE के जैसे वीडियोज शामिल हैं तो आइए देखते हैं इन वीडियोज को।

 

1. BB Ki Vines-Group Study
इस लिस्ट में BB Ki Vines – Group Study पहले नंबर है। इसे 19,228,355 व्यूज मिले हैं।
 

2. दूसरे नंबर पर एक साउथ के गाने Jimikki Kammal पर स्कूल के बच्चों ने परफॉर्म किया है। इसे 19,302,358 व्यूज मिले हैं।
 

3. तीसरे नंबर पर Shape Of You गाना है जिसपर कुछ बच्चों  ने डांस किया है। इसे 120,678,780 व्यूज मिले है।
 

4. 4थे नंबर पर MAKE JOKE OF का CHACHA KE PATAKE पर है जिसे 18,612,633 व्यूज मिले हैं।
 

5. 5वें  पर यूट्यूबर अमित भड़ाना का वीडियो है जिसे 11,144,423 व्यूज मिले हैं।
 

6. इस नंबर पर चाय छलनी से रंगोली बनाने का वीडियो है जिसे 9,390,565 व्यूज मिले हैं।
 

7. 7वें नंबर पर आप की अदालत में कंगना रनौत का इंटरव्यू है जिसे 9,900,353 व्यूज मिले हैं जिसे 9,900,353 व्यूज मिले हैं।
 

8. इस नंबर पर Cheez Badi गाने पर कुछ लड़के और लड़कियों ने डांस किए हैं जिसे 13,490,798 व्यूज मिले हैं।
 

9. 9वें नंबर पर मेहंदी डिजाइन का वीडियो है जिसे 13,009,087 व्यूज मिले हैं।
 

10. आखिरी नंबर पर स्टैंटअप कमेडियन जाकिर खान का वीडियो है जिसे 11,519,884 व्यूज मिले हैं।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com