भारतीय बाजार में 21 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सैमसंग ने 4G LTE डिवाइस की बिक्री में साल 2017 में टॉप पोजिशन बरकरार रखा है, जबकि चीनी हैंडसेट मेकर कंपनी Xiaomi 18 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे नंबर पर रही. मार्केट रिसर्च फर्म साइबरमीडिया रिसर्च (CMR) ने बुधवार को यह जानकारी दी.
सीएमआर की सालाना ‘4G LTE डिवाइसेज इंडिया मार्केट रिव्यू’ रिपोर्ट के मुताबिक, ‘भारत में 4G LTE डिवाइसों की बिक्री में साल 2017 में साल-दर-साल आधार पर 80 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.’
सीएमआर के प्रमुख (इंडस्ट्री इंटेलीजेंस ग्रुप) प्रभु राम ने एक बयान में कहा, ‘साल 2017 में चीनी ब्रांड्स ने भारतीय बाजार में काफी आक्रामक ढंग से वृद्धि दर्ज की और भारत में बिकने वाला हर दूसरा 4G LTE डिवाइस चीनी ब्रांड्स का ही है.’
राम आगे कहते हैं, ‘चीनी ब्रांड्स की सफलता की कहनी उनकी भारतीय ग्राहकों की समझ पर आधारित हैं, जिन्हें वे किफायती कीमत पर लैटेस्ट स्पेसिफिकेशन मुहैया कराते हैं.’
रिलायंस रिटेल का स्मार्टफोन ब्रांड एलवाईएफ इकलौता घरेलू ब्रांड है, जो शीर्ष तीन 4G LTE मोबाइल हैंडसेट निर्माताओं में शामिल है और उसकी बाजार हिस्सेदारी 14 फीसदी है.
टैबलेट श्रेणी में लेनोवो ने सबसे ज्यादा 4G टैबलेट भारतीय बाजार में बेचे और कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 47 फीसदी रही. उसके बाद सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी 19 फीसदी और आईबॉल की बाजार हिस्सेदारी 15 फीसदी रही.
सीएमआर के प्रमुख विश्लेषक नरिंद्र कुमार ने बताया, ‘इस साल भी भारत में 4G टेक्नोलॉजी को अपनाने में तेजी जारी रहेगी. इसमें 4G स्मार्टफोन्स की प्रमुख भूमिका होगी. हाल में लांच हुए किफायती कीमत पर 4G फीचर फोन से 4G LTE डिवाइसों की बिक्री और बढ़ेगी.’